Pegasus issue: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पेगासस जासूसी मामला, पांच अगस्त को होगी सुनवाई, जानिये पूरा केस
पेगासस जासूसी का मामला आखिरकार देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट पांच अगस्त को पेगासस केस की सुनवाई करेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद से सड़क तक छाया पेगासस जासूसी का मामला आखिरकार देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगा। संसद में मौजूदा मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसद लगातार इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
बता दें कि पैगासस जासूसी मामले को लेकर मानसून सत्र में संसद के दोनों सत्रों में विपक्षी दलों और नेताओं द्वारा जोरदार हंगामा किया जा रहा है, जिससे सदन की कार्यवाही हर रोज बाधित हो रही है। सड़क से लेकर संसद तक यह मामला छाया हुआ है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की गई, इस अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की गई।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक, कमेटी गठित
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले पर दायर याचिका को स्वीकर कर लिया है और अब पांच अगस्त को मुख्य न्यायाधीश की बेंच इस पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिस इस याचिका में पत्रकारों की ओर से पूछा गया है कि क्या भारत सरकार या उसकी किसी एजेंसी ने इस्त्राइली सॉफ्टवेयर पेगासस खरीदने के लिए लाइसेंस लिया था या इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी ली थी।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का दिया निर्देश
बता दें कि पेगासस स्पाइवेयर इजरायली साइबर इंटेलिजेंस फर्म ग्रुप द्वारा बनाया गया है, जो निगरानी रखने का काम करता है। कंपनी का दावा है कि इस फर्म का काम इसी तरह के जासूसी सॉफ्टवेयर बनाना है और इन्हें अपराध और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और लोगों के जीवन बचाने के एकमात्र उद्देश्य के लिए सरकारों की खुफिया एजेंसियों को बेचा जाता है। हाल के दिनों में भारत में ये चर्चाएं जोरों पर है कि पेगासस स्पाइवेयर कई नेताओं, मंत्रियों और पत्रकारों की जासूसी की गई।