जानिये, लॉकडाउन में श्रमिकों की सैलरी काटने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च से लेकर 31 मई तक के लॉकडाउन में श्रमिकों सैलरी और कई लोगों का रोजगार जाने के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जानिये, क्या हुआ आगे

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च से लेकर 31 मई तक लॉकाडाउन की घोषणा की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने और कंपिनियों द्वारा श्रमिकों की सैलरी का उचित भुगतान न करने के मामले सामने आये। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट  में एक याचिका दायर की गयी थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुरूवार को सुनावई करते हुए सरकार से चार हफ्ते के अंदर विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा है।


 
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से 4 हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक किसी उद्योग पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। केंद्र सरकार ने अपने एक आदेश में उद्योगों को 54 दिन की सैलरी देने का आदेश दिया था। लेकिन इसके खिलाफ कुछ उद्योग संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

देश में लॉकडाउन के इस दौरान कई लोगों की नौकरियां जाने और कई लोगों को पूरी सैलरी न मिलने के मामले सामने आने को लेकर याचिका दायर की गयी थी। पिछली सुनवाई पर उद्योगों ने अपने जबाव में कहा था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है, ऐसे में उन्हें सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए।
 










संबंधित समाचार