राम मंदिर पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में नयी बेंच गठित, 10 जनवरी को अगली सुनवाई..

डीएन ब्यूरो

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में इस मामले के लिए नई बेंच का गठन कर लिया जाएगा और 10 जनवरी को मामले को सुनवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में इस मामले के लिए नई बेंच का गठन कर लिया जाएगा और 10 जनवरी को मामले को सुनवाई होगी। 

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का राम राग, मंदिर निर्माण को लेकर बोली ये 5 बड़ी बातें

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए इसे 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया है।  सुप्रीम कोर्ट में महज 60 सेंकड सुनवाई चली। इस दौरान किसी पक्ष से कोई दलील नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद पर एक नजर.. इन 5 मुद्दों से आया राम मंदिर निर्माण को लेकर उबाल

सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें अयोध्या मामले की सुनवाई तत्काल और प्रतिदिन सुनवाई की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए जिस नई पीठ के गठन की बात कही है, उसके बारे में 6 या 7 जनवरी को पता चल सकेगा।










संबंधित समाचार