निर्भया मामले में दोषियों की शुरू हुई उल्टी गिनती, विनय-मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज
निर्भया गैंगरेप केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आया है। केस में चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद दो दोषियों ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः निर्भया केस में आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आया है। निर्भया गैंगरेप केस में दो दोषियों के क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने इस मामले में चार दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी देने का समय तय किया है।
2012 Delhi gang rape case: Supreme Court dismisses curative petitions of two convicts - Vinay Kumar Sharma and Mukesh Singh. pic.twitter.com/9Nsh1AZMaU
यह भी पढ़ें | निर्भया केस: SC ने खारिज की पवन की क्यूरेटिव पिटीशन, अब पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई
— ANI (@ANI) January 14, 2020
कोर्ट द्वारा सारे दोषियों को फांसी की सजा सुनाने के बाद दोषी विनय शर्मा और दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। जिसके बाद आज भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पांच जजों वाली पीठ विनय शर्मा और मुकेश की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई की।
न्यायालय ने पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से गत सात जनवरी को जारी ब्लैक वारंट (डेथ वारंट) पर रोक संबंधी अनुरोध यह कहते हुए ठुकरा दिया कि याचिका में कोई मजबूत आधार नजर नहीं आता।
यह भी पढ़ें |
Nirbhaya Case: टूटी दोषी मुकेश की आखिरी उम्मीद, फांसी के फंदे पर लटकना हुआ तय
पीठ ने कहा- हमने क्यूरेटिव याचिकाओं एवं संबंधित दस्तावेजों को पढ़ा है। हमारा मानना है कि इन याचिकाओं में रुपा अशोक हुर्रा बनाम अशोक हुर्रा एवं अन्य के मामले में इसी अदालत के फैसले में निर्धारित मानदंडों के तहत निर्धारित सवाल नहीं उठाये गये हैं। इसलिए हम याचिकाएं खारिज करते हैं।