Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी, हाईकोर्ट की इन तीन पूर्व जजों को किया गया शामिल

मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में हाईकोर्ट की तीन पूर्व जजों को शामिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 August 2023, 4:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में हाईकोर्ट की तीन पूर्व जजों को शामिल गया है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल इस तीन-सदस्यीय जांच समिति की अध्यक्ष होंगी।

जांच कमेटी में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद से रिटायर जस्टिस गीता मित्तल, जस्टिस आशा मेनन और जस्टिस शालिनी पनसाकर जोशी शामिल हैं।

मणिपुर हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उसका प्रयास कानून के शासन में विश्वास की भावना बहाल करना है।

इस मौके र राज्य के डीजीपी राजीव सिंह जातीय हिंसा और उठाए गए कदमों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए उच्चतम न्यायालय में पेश हुए।

Published : 
  • 7 August 2023, 4:21 PM IST

Advertisement
Advertisement