Supreme Court कॉलेजियम ने की इन तीन न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश

डीएन ब्यूरो

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र को विभिन्न उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़


नयी दिल्ली:  प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र को विभिन्न उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है।

इन न्यायाधीशों ने अपने तबादले का अनुरोध किया था।

मंगलवार को कॉलेजियम की बैठक हुई, जिसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायामूर्ति अनिरुद्ध बोस भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार पहुंची SC,जानिए पूरी खबर

कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य के किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कॉलेजियम ने कहा, ‘‘12 फरवरी, 2024 को एक पत्र द्वारा न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने व्यक्तिगत कारणों से कलकत्ता उच्च न्यायालय से किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण की मांग की है। कॉलेजियम ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और न्याय के बेहतर प्रशासन के हित में न्यायमूर्ति भट्टाचार्य को तेलंगाना उच्च न्यायालय स्थानांतरित किये जाने की सिफारिश की जाती है।’’

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को SC से इस मामले में मिली बड़ी राहत

इसने न्यायमूर्ति अनु शिवरमन के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया, जिन्होंने केरल राज्य से बाहर स्थानांतरण की मांग की है।

इसमें कहा गया है कि कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति अनु शिवरमन को कर्नाटक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।

एक अन्य फैसले में, कॉलेजियम ने कहा कि उसे 12 फरवरी, 2024 को न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल से इस आधार पर स्थानांतरण की मांग करते हुए एक पत्र मिला कि उनके पुत्र मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं।

अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक प्रस्ताव में कॉलेजियम ने कहा, ‘‘कॉलेजियम ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और यह सिफारिश की जाती है कि न्याय के बेहतर प्रशासन के हित में न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल को तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए।’’










संबंधित समाचार