Amethi: पुलिस अधीक्षक ने लिया धार्मिक स्थलों का जायजा, लोगों से कि नियमों का पालन करने की अपील

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के बाद लाकडाउन खुलने पर एक ओर आज मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा,चर्च आदि धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

धार्मिक स्थलों का जायजा लेती पुलिस अधिक्षक
धार्मिक स्थलों का जायजा लेती पुलिस अधिक्षक


अमेठीः आज से देश के हर धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। इस दौरान लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों का भी पालन किया है। वहीं दूसरी ओर अमेठी की पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। 

साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। लेकिन वहीं दूसरी ओर धार्मिक स्थलों पर लोग सोशल डिसटेंसिग की धज्जियां उड़ाते हुए भी देखे गये। 

धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक

बता दें कि एसपी अमेठी ने आज धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और धर्मगुरूओं से मिलकर धार्मिक स्थलों पर एक बार में पांच से अधिक लोगों को एक साथ पूजा न करने, मस्जिदों में एक साथ पांच लोगों से अधिक नमाज न अदा करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, प्रसाद चढ़ावा आदि न चढ़ाने, जागरण, आरती न करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

गौरतलब है कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही पूरे देश में मंदिर-मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल बंद हो गए थे। लेकिन आज सोमवार यानी 8 जून से सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए शॉपिंग मॉल सहित विभिन्न धार्मिक स्थल आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। जिसको लेकर डाइनामाइट न्यूज़ जिले के प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर मां कालिकन धाम का जायजा लिया। जहां पर कोरोना जैसी महामारी पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी। गेट पर साबुन पानी के साथ सैनिटाइजर रखा हुआ है लेकिन आने-जाने वाले लोग सीधे प्रवेश कर रहे हैं, हालांकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यहां पर व्यवस्थाएं तो दिखी लेकिन उसका अनुपालन होता नहीं दिखा।










संबंधित समाचार