Bollywood: सुपरहीरो के किरदार में नजर आयेंगी सनी लियोनी

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीरो के किरदार में नजर आयेंगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2019, 1:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीरो के किरदार में नजर आयेंगी। सनी लियोनी अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सुपरहीरो के लुक में नजर आ रही हैं। वह इसमें उड़ने वाली कार चलाते और सुपर गैजेट का इस्तेमाल करती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें: Birthday Special- ऐश्वर्या ने दिलायी हिंदी इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय पहचान..

सनी लियोनी ने कहा कि सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं और डेनियल काफी लंबे समय से सोच रहे हैं। इसी के चलते सुपरहीरो कोर का जन्म हुआ है जिससे वो सभी बुराइयों का खात्मा कर सके। इस वीडियो में सनी के कॉस्ट्यूम्स और सेट्स काफी हद तक मशहूर फिल्म दि मैट्रिक्स जैसे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment ब्रह्मास्त्र में कैमियो करेंगे शाहरूख खान!

सनी वीडियो में शहर को बचाने की कोशिश में लगी हैं और वे अपनी सुपरकार में शहर में घूमती हैं। इस वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने दिया है। यह वीडियो सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का है। फिल्म को सनी लियोनी ने ही प्रोड्यूस किया है। (वार्ता)