सुनील जाखड़ ने कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बीच पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेस से अब कोई नाता नहीं

डीएन ब्यूरो

उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर जारी है, इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुनील जाखड़ का कांग्रेस से इस्तीफा (फाइल फोटो)
सुनील जाखड़ का कांग्रेस से इस्तीफा (फाइल फोटो)


चंडीगढ़/नई दिल्ली: उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आज दूसरा दिन है। पार्टी को मजबूत बनाने के लिये तल रहे इसी संकल्प शिविर के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सुनील जाखड़ ने अपने इस्तीफे के साथ ही ऐलान किया है कि उनका अब पार्टी से कोई संबंध नहीं है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने अबसे थोड़ी देर पहले अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव आकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस आलकमान पर भी निशाना साधा और कांग्रेस की कई अंदरुनी समस्याओं के बारे में भी सवाल खड़े किये। इस दौरान सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी का नाम लेते हुए सोनिया गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक सुनील जाखड़ ने पहले 13 मई को कांग्रेस के संकल्प शिविर के पहले दिन उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया था। इसके लिए उन्होंने बाकायदा फ्लाइट की टिकट भी बुक करवा ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदल दिया और 14 मई को दोपहर फेसबुक लाइव पर अपने मन की बात कहते हुए पार्टी छोड़ने के ऐलान किया। 

बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की थी, लेकिन  सोनिया गांधी ने उनके निष्कासन को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया था।










संबंधित समाचार