Uttar Pradesh: सुलतानपुर में ARTO टीम को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, सिपाही व ड्राइवर की मौत

वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ प्रवर्तन के सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2022, 1:36 PM IST
google-preferred

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर माधवपुर छतौना के पास मंगलवार को सुबह वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ प्रवर्तन के सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर बताया कि एआरटीओ राकेश कुमार वर्मा लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास गाड़ी से नीचे उतर कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी बीच सुलतानपुर से कादीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ के चालक अब्दुल मोबीन निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और सिपाही अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ को रौंद दिया। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.