सुखबीर बादल ने मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से दिग्गज नेता मास्टर तारा सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की शनिवार को मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से दिग्गज नेता मास्टर तारा सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की शनिवार को मांग की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बादल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने ‘‘हमारी आजादी के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में तारा सिंह के योगदान को अद्वितीय और निर्णायक बताया।’’

यह भी पढ़ें: झाबुआ में आज आदिवासी समुदाय के सम्मेलन में शामिल होंगे PM Modi

उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान काफी पहले ही दिया जाना चाहिए था समय आ गया है कि इस गलती को सुधारकर मास्टरजी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाए...।’’

Published : 
  • 11 February 2024, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement