Suicide in Uttarakhand: उत्तरकाशी में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के नौगांव में एक विवाहित महिला ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के नौगांव में एक विवाहित महिला ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुरोला के पुलिस थानाध्यक्ष के एस चौहान ने यहां बताया कि नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर सात के मुलाना रोड में यह घटना रविवार देर रात हुई जहां पूनम लोहनी (26) ने कथित तौर पर अपने कमरे के कुंडे से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि लोहनी के दो बच्चे हैं । चौहान ने यह भी बताया कि मौके से आत्महत्या से पूर्व लिखा कोई नोट बरामद नहीं हुआ है ।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

चौहान ने बताया कि लोहनी के पिता ने नौगांव चौकी में अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।

Published :