Suicide in Gorakhpur: गोरखपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की खुदकुशी

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को एक युवक की सुसाइड का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खोराबार क्षेत्र के मदरहवा टोला के सूबा बाजार में किराए के मकान में रह रहे युवक ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान संदीप पासवान (26) के रुप में हुई है। मृतक संदीप सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र स्थित वनगाई गांव की निवासी था।

जानकारी के अनुसार मृतक खोराबार में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। उनके बड़े भाई चौरीचौरा तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदीप का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जतायी जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।