

यूपी के गोरखपुर में फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: गोला बाजार के उपनगर वार्ड नंबर 5 में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है।बुधवार रात एक 18 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान विजय सोनकर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विजय अपने घर में अपनी दादी के साथ रहता था, जबकि उसके माता-पिता और भाई बाहर रहते हैं। बुधवार रात खाना खाने के बाद विजय अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब उसकी दादी ने उसे जगाने की कोशिश की, तो उसने देखा कि विजय ने कमरे की कुंडी में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
इस घटना की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। विजय के दोस्तों और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि विजय ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
गांव के बुजर्ग लोगों ने कहा कि यह घटना एक बार फिर युवाओं में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है। युवाओं को इस तरह के कदम उठाने से रोकने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करना जरूरी है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।