Bihar Suicide: बिहार के सहरसा में मचा कोहराम, जानिये हैरान करने वाला मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार के सहरसा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सहरसा में आत्महत्या ने सबको चौंका दिया
सहरसा में आत्महत्या ने सबको चौंका दिया


सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गांव में एक किसान के कीटनाशक सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के मामले ने ग्रामीणों के बीच तीव्र आक्रोश पैदा किया। मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय देवानंद पासवान के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को ग्रामीणों ने देवानंद के शव को सड़क पर रखकर अपना विरोध व्यक्त किया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से फाइनेंस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि देवानंद की पत्नी ने अपनी बेटी की शादी के लिए एलएनटी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था, जिसकी मासिक किस्त 4200 रुपये थी। पिछले तीन महीनों से किश्त बकाया होने के कारण मंगलवार सुबह फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी उनके घर पहुंचा और गालीगलौज करते हुए अपमानजनक बातें की।

कीटनाशक खाकर आत्महत्या क्यों की

यह भी पढ़ें | Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा

इस अपमान को सहन न कर पाने के कारण, देवानंद ने कीटनाशक का सेवन करने का निर्णय लिया। परिजन उन्हें सिमरी बख्तियारपुर के स्वास्थ्य केंद्र और फिर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक का निधन बुधवार को एक निजी क्लीनिक में हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को, परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए फाइनेंस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक के बेटे अनुश कुमार ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की अपेक्षा की है।

एसडीपीओ ने इस आत्महत्या से जुडे कई तथ्यों को उजागर किया

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कर्ज की चिंता में एक किसान ने कीटनाशक खा लिया, जिसके परिणामस्वरूप उसका निधन हुआ। परिजनों का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के दवाब के चलते देवानंद ने यह कृत्य किया। इस प्रकार की घटनाओं के प्रति प्रशासन गंभीर है और मामले की पूरी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा किया, जिसे बाद में पुलिस की सहायता से नियंत्रित किया गया।
 










संबंधित समाचार