Suffocation in Noida: नोएडा में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

यूपी के नोएडा में रविवार सुबह दर्दनाक खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 January 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दो युवकों की शनिवार को दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा नोएडा के सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में हुई। मृतकों की पहचान उपेंद्र (22) और शिवम (23) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों ने रात में गैस पर छोले चढ़ाए और सो गए। रातभर गैस जलती रही, जिससे छोले जल गए और पूरे कमरे में धुआं भर गया। आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा। युवकों को तुरंत सेक्टर-39 स्थित नोएडा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों मृतक छोले-कुल्चे और भटूरे का ठेला लगाते थे और बसई गांव में किराये के एक छोटे कमरे में रहते थे। आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा। 

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने की वजह ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता मानी जा रही है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस और धुआं जमा हो गया। दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

सभी लोग इस बात पर दें ध्यान 
किसी बंद जगह में जब ऑक्‍सीजन कम होने लगती है और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता हो जाती है तो इसका सीधा असर इंसान पर पड़ता है। दिल, दिमाग और शरीर के अन्य दूसरे हिस्सों में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है। ऐसे में दिल तक खून की आपूर्ति बाधित होने लगती है।

ऑक्सीजन की कमी के कारण दूसरे टिशू सही मात्रा में ब्लड पंप करने में असमर्थ होने लगते हैं। इससे दिल का गंभीर दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ता है। इसीलिए सभी को सुझाव दिया जाता है कि कमरे में कभी हीटर या आग जलाकर नहीं सोना चाहिए। इससे ऑक्‍सीजन कम हो जाता है। दम घुटने या हार्ट अटैक आने की संभावना बनी रहती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 12 January 2025, 12:56 PM IST

Advertisement
Advertisement