

सुबह अचानक जिलाधिकारी संग आला अधिकारी महराजगंज के सदर तहसील में पहुंचे। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: रविवार की सुबह लगभग 9 बजे जिलाधिकारी अनुनय झा के साथ एडीएम पंकज वर्मा समेत तमाम आला अधिकारी जनपद के सदर तहसील पहुंचे। इस दौरान सदर तहसील में चल रहे मरम्मत और साज सज्जा के कार्यों का निरिक्षण किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर तहसील में पहुंचकर जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखते हुए तहसील परिसर में हो रहे साज सज्जा का स्थलीय निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने तहसील सभागार में लगी लाइटें और खूबसूरती देख ख़ुशी जाहिर की।
इसके अलावा तहसीलदार न्यायालय, लेखपाल कक्ष समेत पूरे परिसर का भी जायजा लिया और कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
इस दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार, सदर तहसीलदार पंकज कुमार शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।