Delhi Weather Alert: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अचानक उठा धूल का गुबार, विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से धुंध छाया हुआ है। इसके कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 May 2021, 11:38 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन आज अचानक से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में धुंध छा गई है।

इसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई है। पूरी दिल्ली से लेकर नोएडा तक आसमान में छाया ये धुंध सांस के मरीजों के लिए दिक्कत पैदा कर रहा है। इसकी वजह से अक्षरधाम, डीएनडी समेत कई जगहों पर दृश्यता में कमी आई है। वहीं, रेवाड़ी में भी धूल का गुबार देखा गया। सुबह उठते ही लोगों को लगा एक बार ऐसा लगा मानो धुंध छाई हुई हो, लेकिन यह गहरी धूल की चादर है। धूल के चलते विजिबिलिटी का कम थी जिससे कारण सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं।

दिल्ली के कुछ इलाकों में छाई धुंध

वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आज (रविवार को) दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Published : 
  • 23 May 2021, 11:38 AM IST