कोरोना वायरस पर फैली ऐसी अफवाह की पोल्ट्री उद्योग को झेलना पड़ा भारी नुकसान

डीएन ब्यूरो

मांसाहार से कोरोना वायरस के फैलने की अफवाह से देश के पॉल्ट्री , मीट और मत्स्य उद्योग को भारी नुकसान हुआ है और इससे करीब दस करोड़ लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं।

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो )
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: मांसाहार से कोरोना वायरस के फैलने की अफवाह से देश के पॉल्ट्री, मीट और मत्स्य उद्योग को भारी नुकसान हुआ है और इससे करीब दस करोड़ लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह और इसी के विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि मीडिया के माध्यम से अंडा और चिकेन मीट खाने से कोरोना वायरस के फैल सकने की अफवाह फैलायी गयी है जबकि वैज्ञानिक परीक्षणों में यह प्रमाणित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अंडा , मांस और मछली मानव स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके खाने से लोगों को 35 प्रतिशत प्रोटीन मिलता है।

यह भी पढ़ें | दुनियाभर में बढ़ा कोरोना वायरस का संकट, अनगिनत मामलों की हुई पुष्टि

यह भी पढ़ें: Corona Virus दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ताइवान ने किया बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा कि पॉल्ट्री उद्योग समूह के संगठनों के अनुसार इस उद्योग को प्रतिदिन 15000 से 20000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही मक्का और सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। मक्का और सोयाबीन की पाल्ट्री उद्योग में आपूर्ति की जाती है। (वार्ता)










संबंधित समाचार