महराजगंज: धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद बोस जयंती
सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा बन्दी ढाला में स्थित एक कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पर राष्ट्रीय युवा पखवाडा दिवस मनाया गया।
महराजगंज: सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा बन्दी ढाला में स्थित एक कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पर राष्ट्रीय युवा पखवाड़ा दिवस के समापन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मछुआरों ने मगरमच्छ को पकड़ वन विभाग को सौंपा, मछलियों को कर रहा था चौपट
कार्यक्रम संचालक गिरधारी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष शुभनरायन दुबे ने छात्र-छात्राओं को सुभाषचंद्र बोस के जीवन से अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचर्य रवीन्द्र कुमार पाल ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद तथा सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वक्ता राजकिशोर शुक्ला ने नेताजी के विचारों को जीवन के अपनाने की बात कही। जिसमें शाश्वत प्रजापति ने कहा कि हमें आपने लक्ष्य और दिशा-निर्देशों को पालन करना चाहिए। हमें मौजूद रहे।