नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ दो दिवसीय झारखंड बंद

डीएन ब्यूरो

झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) ने राज्य सरकार की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्र संघ दो दिवसीय झारखंड बंद
छात्र संघ दो दिवसीय झारखंड बंद


रांची: झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) ने राज्य सरकार की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

झारखंड के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर संघ ने शाम को विभिन्न जिलों में मशाल जुलूस निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेएसएसयू नेता देवेंद्र महतो ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को झारखंड के हमारे आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के सपने की याद दिलाने के लिए हमने एक मशाल जुलूस निकाला। सरकार ने झारखंड सरकार की नौकरियों में बाहरी लोगों के लिए दरवाजा खोल दिया है, जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते। इसलिए, हमने 10 जून से 48 घंटे के झारखंड बंद शुरू करने का आह्वान किया है।’’

इससे पहले, जेएसएसयू ने अप्रैल में इस मुद्दे पर 72 घंटे का आंदोलन किया था और 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया था।

महतो ने कहा कि उन्होंने झारखंड में यातायात और व्यापारी संघों से भी बंद के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है।










संबंधित समाचार