NEET की परीक्षा से एक दिन पहले फंदे से लटका मिला छात्र , जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 May 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को नेवाई थानांतर्गत प्रगति नगर इलाके में हुई।

अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले का रहने वाला प्रभात कुमार सिंह पिछले साल सितंबर से यहां एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने कहा कि सिंह के कमरे से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि परीक्षा के तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई है।

Published : 
  • 7 May 2023, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.