हड़ताल: KGMU व RMLमें कर्मचारियेां की हड़ताल से OPD ठप, भटकते रहे मरीज
केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को हड़ताल के चलते ओपीडी ठप रही। इससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें डॉक्टरों ने क्यों की हड़ताल..
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) और राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के अनुसान भत्ता भुगतान न होने के कारण हड़ताल की। जिसके कारण मरीज इधर से उधर भटकते रहे। ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को अधिक परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
KGMU के कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन पर ताला लगाकर प्रदर्शन कर दिया था। ओपीडी बंद होने के कारण इलाज के लिए पहुंचे लोगों को मजबूरन वहां से लौटना पड़ा। वहीं कर्मचारियों ने कुलपति आवास पर भी पहुंचकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अब दर-दर नहीं भटकेंगे टीबी के मरीज, केजीएमयू में जांच के लिए लगाई गई हाईटेक मशीन
यह भी पढ़ें: पीड़िता के बाद अब वकील को एयरलिफ्ट किया जाएगा AIIMS
वहीं RML में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। वहां मेडिकल फैकल्टी समेत नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी। जिससे OPD का कामकाज बंद हो गए। इस पर मरीजों को लेकर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: यूपी में तीन सीनियर IAS के फिर हुए तबादले
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मेडिकल कॉलेज के सामने मिला नवजात का शव, हाथ में लगी है अस्पताल की पर्ची
गौरतलब है कि यह निर्णय हो चुका है कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कैटेगरी के लोंगों को सातवें वेतनमान के हिसाब से भत्तों का भुगतान किया जाना चाहिए। जबकि KGMU और RML ने अब तक इसकी शुरुआत नहीं की है।