IndiGo के इन दो पायलट पर DGCA का सख्त एक्शन, लाइसेंस निलंबित, जानें पूरा मामला
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुरक्षा नियमों और मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन मामले में इंडिगो के दो पायलट के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह मामला पिछले महीने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर विमान के उतरते समय का है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2023/07/26/strict-action-of-dgca-on-these-two-pilots-of-indigo-license-suspended-know-the-whole-matter/64c1091f85a6e.jpg)
नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुरक्षा नियमों और मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन मामले में इंडिगो के दो पायलट के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह मामला पिछले महीने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर विमान के उतरते समय का है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के प्रभारी पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए जबकि सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बेंगलुरु से 15 जून को अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के विमान के उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से छू गया था, जिसके बाद डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें |
सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में डीजीसीए अधिकारी को निलंबित किया
इसके अलावा जांच पूरी होने तक दोनों पायलट को उड़ान की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया था।
डीजीसीए अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा, “अहमदाबाद में 15 जून को उतरते समय एयरबस 321 का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था। डीजीसीए ने अपनी जांच में पाया कि चालक दल ने एसओपी का उल्लंघन करते हुए विमान उतारा।”
उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पायलट को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
DGCA ने इस दिग्गज एयरलाइन पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है वजह
अधिकारी ने कहा, “उनके जवाब सुनने और अन्य तथ्यों की जांच करने के बाद संबंधित नियमों और एसओपी का उल्लंघन करने के आरोप में प्रभारी चालक का लाइसेंस तीन महीने के लिए और सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।”