

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जिसकी वजह से वहां का माहौल और ज्यादा बिगड़ता नजर आ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अलीगढ़ः यहां ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान रविवार को कुछ युवकों ने तुर्कमान गेट पर स्थित नवदुर्गा पथवारी मंदिर पर पथराव कर दिया, उसके बाद तनाव को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा एक और प्रदर्शन हुआ शुरू, मेट्रो स्टेशन बंद
जानकारी के अनुसार आज शााहजमाल ईदगाह के सामने सीएए के विरोध में जारी प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चे और पुरुष प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन के चलते ऊपरकोट क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद रहे।
इसके अलावा खैर बाईपास पर नादा पुल के पास भीम आर्मी द्वारा भारत बंद के आह्वान पर महिलाओं और पुरुषों के एक गुट ने जाम लगा दिया है। जिसका असर मिलाजुला देखने को मिल रहा है। जिसके बाद पुलिस लाठीचार्ज किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।