यूपी में अजब-गजब: पीलीभीत में जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत नगर पालिका के एक कर्मचारी को एक जीवित व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र
जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र


पीलीभीत (उप्र): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत नगर पालिका के एक कर्मचारी को एक जीवित व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि पीलीभीत शहर के मोहल्ला बशीर खां के रहने वाले नईम के परिवार की ओर से नगर पालिका में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्रैल 2017 में आवेदन किया गया था। नगर पालिका में बेलदार के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी नूर बानो ने इस मामले में गवाह के रूप में एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया था, जिसमें नईम की मौत 22 मार्च 2017 को होने की बात कही गई थी और इसी हलफनामे के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | फर्जीवाड़ा कांड में नगर पालिका का कर्मचारी निलंबित, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर

उन्होंने बताया कि सदर तहसील द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि दस्तावेजों में मृत दिखाया गया नईम दरअसल पिछले सात सालों से देहरादून में रहकर नौकरी कर रहा है।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में शपथ पत्र देने वाली कर्मचारी नूर बानो को नोटिस जारी करते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर उसे आज निलंबित कर दिया गया और नईम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़ा फर्जीवाड़ा: जिंदा शख्स को मृत दिखाकर दूसरे के नाम कर दी उसकी जमीन, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनकर्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

 










संबंधित समाचार