

यूपी के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार की रात जमकर पथराव किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
प्रयागराज: नई दिल्ली (New Delhi) से गया जा रही महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express) ट्रेन पर सोमवार की रात अराजक तत्वों ने जमकर पथराव किया। इस घटना में ट्रेन में सवार कई यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, रात करीब पौने नौ बजे महाबोधि ट्रेन प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) से गया के लिए निकली। यमुना ब्रिज से पहले कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पत्थर लगने से कई यात्री घायल हो गए। एकाएक कोच में चीख पुकार मच गई।
पत्थरबाजी में कई यात्री घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ट्रेन में सवार आरपीएफ (RPF) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया तो पत्थर फेंकने वाले लोग फरार हो गए। फिलहाल पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद ट्रेन को आगे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) पर रोका गया। यहां पर लोगों का बयान दर्ज कराया गया। साथ ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया। इस पत्थरबाजी में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। यात्रियों के सिर और गर्दन पर पत्थर लगे हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान
इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी (Shashikant Tripathi) ने बताया कि रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने पर प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ के उप निरीक्षक एसपी सरोज (Saroj) भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी।