भिवंड़ी में हो गया बवाल, गणेश प्रतिमा को किसने किया खंडित?

महाराष्ट्र के भिवंड़ी में पत्थरबाजी के दौरान गणपति प्रतिमा खण्डित होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 18 September 2024, 1:25 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि गणपति विसर्जन के दौरान मंगलवार देर रात हिंदुस्तानी मस्जिद के पास रखी गई भगवान गणेश (Ganesh) की मूर्ति पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में गणेश जी की प्रतिमा खंडित हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रतिमा खंडित होने के बाद भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने मांग की जब तक पुलिस सभी पत्थरबाजों को नहीं पकड़ लेती, तब तक प्रतिमा (Statue) का विसर्जन नहीं किया जाएगा।

जय श्री राम के नारे लगे
इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई। मंडल के कुछ और लोग मौके पर पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। हंगामा होते देख डीसीपी (DCP) और एसीपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

अतिरिक्त आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण ने क्या कहा?
ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण (Gyaneshwar Chauhan) ने बताया कि भक्त रात लगभग 12 बजे घुघट नगर से विर्सजन के लिए मूर्ति को कामवारी नदी ले जा रहे थे। गणेश मूर्ति जब वंजरपट्टी नाका से गुजर रही थी तो पत्थरबाजी हुई, जिसके कारण मूर्ति खंडित हो गई। इसके बाद दोनों समुदाय के युवकों में बहस हुई और तनाव बढ़ गया।

भीड़ को तितर-बितर किया
पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने विसर्जन के लिए जुटी भीड़ को तितर-बितर कर दिया। अब स्थिति नियंत्रण में है। जो भी लोग इस गतिविधि में शामिल हैं उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भिवंडी पुलिस की अपील
भिवंडी पुलिस (Bhiwandi Police) ने अपील जारी की है कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी को कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने अपील की है कि इस मामले को लेकर कोई भी गलत संदेश प्रसारित न करें। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 18 September 2024, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement