Adani Group FPO: शेयर बाजार ने अडानी को दिया झटका, 20,000 करोड़ का FPO वापस, जानें पूरा मामाला

डीएन ब्यूरो

अडानी एंटरप्राइजेस ने बुधवार को शेयरों में तेज गिरावट के बाद अपना एफपीओ वापस ले लिया है।अडानी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी बोर्ड की आज हुई बैठक में निवेशको के हितों को देखते हुए इश्यू को वापस लेने का फैसला किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अडानी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष गौतम अडानी
अडानी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष गौतम अडानी


नयी दिल्ली: अडानी एंटरप्राइजेस ने बुधवार को शेयरों में तेज गिरावट के बाद अपना एफपीओ वापस ले लिया है।अडानी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी बोर्ड की आज हुई बैठक में निवेशको के हितों को देखते हुए इश्यू को वापस लेने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि इश्यू के वापस होने के बाद निवेशकों को उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे।शेयर बाजार में आज क्रेडिट सुइस के द्वारा ग्रुप के बॉन्ड्स मार्जिन लोन पर रोक लगाने के बाद अडानी एंटरप्राइजेस के स्टॉक में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हई और स्टॉक 2128 के स्तर पर बंद हुआ उस समय एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस ही 3112 रुपये प्रति शेयर था।

इसी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप घटकर 2,42,672.04 करोड़ रुपये पर आ गया है।उल्लेखनीय है कि अडानी एंटरप्राइजेस का एफपीओ 27 जनवरी को निवेश के लिए खुला और यह 31 जनवरी बंद हुआ है।

इस एफपीओ में दुनियाभर के दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाए हैं। पिछले कुछ दिनों से अडानी समूह के शेयरों में तेजी से गिरावट हो रही है। (वार्ता)










संबंधित समाचार