E-Cigarettes: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं रुक रहा ई-सिगरेट का इस्तेमाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘ई-सिगरेट’ पर लगे सरकारी प्रतिबंध का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने पत्र में चिंता व्यक्त की है कि ये उपकरण अब भी ऑनलाइन माध्यमों और स्थानीय विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2023, 1:34 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘ई-सिगरेट’ पर लगे सरकारी प्रतिबंध का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने पत्र में चिंता व्यक्त की है कि ये उपकरण अब भी ऑनलाइन माध्यमों और स्थानीय विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि ‘ई-सिगरेट’ जैसे उपकरणों को शिक्षण संस्थानों के पास दुकानों/स्टेशनरी स्टोर पर बेचे जाने की भी सूचना मिली है, जिसके परिणामस्वरूप छोटे बच्चों को ऐसे उत्पाद आसानी से मिल जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने रेखांकित किया कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, निर्यात, आयात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण व विज्ञापन) निषेध अधिनियम, 2019 के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और इस तरह के उपकरणों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

No related posts found.