महाराष्ट्र के लातूर में बनेगा अत्याधुनिक खेल स्टेडियम, जानिये इसकी खास बातें

महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री संजय बनसोडे ने कहा कि लातूर और उदगीर में एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 July 2023, 12:02 PM IST
google-preferred

लातूर: महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री संजय बनसोडे ने कहा कि लातूर और उदगीर में एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बनसोडे ‘कबड्डी महर्षि’ शंकरराव साल्वी की जयंती पर महाराष्ट्र कबड्डी संघ की ओर से शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शंकरराव साल्वी को यहां लोग बुवा साल्वी नाम से पुकारते हैं।

बनसोडे ने कहा, ‘‘लातूर जिले से दिलीप देशमुख के बाद मुझे खेल मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम को देखूंगा और इसके बाद राज्य में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराने की कोशिश करूंगा।’’

खेल मंत्री ने कहा कि लातूर और उदगीर में पुणे के बालेवाडी स्टेडियम की तरह के स्टेडियम बनाए जाएंगे।

Published : 
  • 16 July 2023, 12:02 PM IST

Related News

No related posts found.