SBI ने घटाई ब्याज दरें, सस्ता हुआ होम-ऑटो लोन

डीएन ब्यूरो

घर और गाड़ी खरीदने वालों के लिये अच्छी खबर है। सरकारी स्वामित्व वाले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। इसके बाद देश के अन्य बैंक भी कर्ज पर ब्याज दरें कम कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: घर और गाड़ी खरीदने वालों के लिये अच्छी खबर है। सरकारी स्वामित्व वाले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। एसबीआई ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है।

एसबीआई की इस घोषणा के बाद अब होम लोन पर ब्याज दर 8.30 फीसदी हो गई है, पहले यह 8.35 फीसदी थी। इसी तरह ऑटो लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गई है।

एसबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद अन्य बैंक भी होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरें कम कर सकते हैं। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन बाजार में सबसे कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो गया है। एसबीआई ने कहा कि ब्याज की ये नई दरें एक नवंबर 2017 से प्रभावी होंगी
 










संबंधित समाचार