इस मशहूर कंपनी के CEO रेस्तरां में कर्मचारी के रूप में करेंगे काम, सीखेंगे ये नया अध्याय

डीएन ब्यूरो

वैश्विक कॉफी कंपनी स्टारबक्स के भारतीय मूल के नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि वह कंपनी की संस्कृति, ग्राहकों, चुनौतियों और अवसरों को समझने के लिए महीने में एक बार रेस्तरां में ‘बरिस्ता’ यानी बतौर कर्मचारी काम करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्टारबक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन (फाइल फोटो)
स्टारबक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन (फाइल फोटो)


न्यूयॉर्क: वैश्विक कॉफी कंपनी स्टारबक्स के भारतीय मूल के नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि वह कंपनी की संस्कृति, ग्राहकों, चुनौतियों और अवसरों को समझने के लिए महीने में एक बार रेस्तरां में ‘बरिस्ता’ यानी बतौर कर्मचारी काम करेंगे।

कॉफी बार में काम करने वाले व्यक्ति को बरिस्ता कहा जाता है।

आधिकारिक तौर पर 55 वर्षीय नरसिम्हन ने बीते सोमवार को सिएटल स्थित कंपनी के सीईओ का पदभार संभाला।

उन्होंने लगभग दो सप्ताह पहले कंपनी के संस्थापक और अब पूर्व सीईओ हॉवर्ड शुल्ट्ज से बागडोर संभाली।

लक्ष्मण ने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि वह हमेशा कंपनी के भागीदारों और इसकी संस्कृति के लिए ‘समर्थक’ रहेंगे।

पत्र में आगे लिखा गया है, ‘‘आपके साथ, मैंने यह जानने के लिए व्यवसाय के हर पहलू का अनुभव किया है कि हरे रंग का एप्रन (पेशबंद) पहनने का वास्तव में क्या मतलब है। आपने हमारे स्टोर में मेरा स्वागत किया है, मुझे बरिस्ता बनने का प्रशिक्षण दिया है।’’










संबंधित समाचार