स्टालिन ने लालू के जन्मदिन की दी बधाई ,सामाजिक न्याय का ‘निर्भीक योद्धा’ बताया

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें “सामाजिक न्याय का निर्भीक योद्धा” बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्टालिन ने लालू के जन्मदिन की दी बधाई
स्टालिन ने लालू के जन्मदिन की दी बधाई


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें “सामाजिक न्याय का निर्भीक योद्धा” बताया।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने लालू को ट्विटर पर उनके 76वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने लिखा, “वरिष्ठ राजनेता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष थिरु लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने कहा, “लालू ने ‘इज्जत’ के लिए जो जोर दिया, वह उनकी राजनीति को थंथई पेरियार द्वारा चलाए गए हमारे स्वाभिमान आंदोलन के बहुत करीब लाता है। चाहे पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण हो या जातिगत जनगणना की मांग या धर्मनिरपेक्षता को कायम रखना, थिरु लालू प्रसाद का लगातार आवाज उठाना, उन्हें सामाजिक न्याय का एक निर्भीक योद्धा बनाता है।”

द्रमुक प्रमुख ने लालू के जन्मदिन के अवसर पर “उत्तर भारत में मंडल राजनीति को मजबूत करने” के लिए लोगों की सेवा में उनके और अधिक वर्षों तक सक्रिय बने रहने की कामना की।










संबंधित समाचार