सुभासपा की जनसभा में टूटा मंच, कई नेता घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

सीतापुर जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की एक जनसभा के दौरान मंच का पिछला हिस्सा टूटकर गिर जाने से पार्टी के कई नेता मामूली रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुभासपा की जनसभा में टूटा मंच, कई कार्यकर्ता गिरे.
सुभासपा की जनसभा में टूटा मंच, कई कार्यकर्ता गिरे.


सीतापुर: सीतापुर जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की एक जनसभा के दौरान मंच का पिछला हिस्सा टूटकर गिर जाने से पार्टी के कई नेता मामूली रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि सीतापुर के हुमायूंपुर में एक जनसभा के दौरान मंच का पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया।

यह भी पढ़ें: डंपर और टेंपो की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, छह घायल

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे यह घटना हुई जिसमें पार्टी के छह नेताओं को मामूली चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि उस वक्त मंच पर पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

इससे पहले, बैठक में ओम प्रकाश राजभर ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के अपने सहयोगी रहे राष्ट्रीय जनता दल के साथ जो किया है, उससे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का दावा , भ्रष्टाचार पर प्रहार सबसे कारगर मंत्र

नीतीश कुमार ने रविवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़ दिया और भाजपा के साथ एक नई सरकार बना ली।










संबंधित समाचार