हिंदी
फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक एस. एस. राजमौली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ‘गॉड’ कहे जाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलने के बाद अपनी खुशियों को रोक नहीं पा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लॉस एंजिलिस, 14 जनवरी (भाषा) ‘आरआरआर’ के निर्देशक एस. एस. राजमौली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ‘गॉड’ कहे जाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलने के बाद अपनी खुशियों को रोक नहीं पा रहे हैं।
‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को हाल ही में ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार मिलने के बाद राजमौली और संगीतकार एमएम कीरावाणी फूले नहीं समा रहे हैं, ऐसे में स्पीलबर्ग से उनकी मुलाकात सोने पर सुहागा की तरह है।
राजमौली ने स्पीलबर्ग के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं।
तस्वीरों के साथ ‘बाहुबली’ के निर्देशक ने लिखा है ‘‘मैं अभी अभी ‘गॉड’ से मिला हूं।’’
‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाट’ के लिए 80वें ‘गोल्डन ग्लोब’ में ‘मोशन पिक्चर के सर्वश्रेष्ठ गीत’ का पुरस्कार पाने वाले कीरावानी ने भी स्पीलबर्ग के साथ तस्वीरें साझा की हैं।
संगीतकार ने ट्वीट किया है, ‘‘फिल्मों के ‘गॉड’ (भगवान) से मिलने का मौका मिला और मैंने धीरे से उनसे कहा कि मुझे ‘डुएल’ सहित आपकी सारी फिल्में पसंद हैं।’’
एक अन्य ट्वीट में कीरावानी ने लिखा है कि जब स्पीलबर्ग ने उनसे कहा कि उन्हें ‘नाटु नाटु’ पसंद आया, वह आश्चर्यचिकत रह गए। ‘आरआरआर’ फिल्म में यह गीत जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘मुझे यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने बताया कि उन्हें ‘नाटु नाटु’ पसंद है।’’
भाषा अर्पणा सुरेश
सुरेश
No related posts found.