

कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया।
श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर लवदारा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक अन्य आतंकवादी सोमवार को सुबह मारा गया।
यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत पाक के बीच हुआ समझौता
सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना के बाद तलाश अभियान चलाया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। विस्तृत जानकारी मिलना बाकी है। (भाषा)