पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता ने उपराज्यपाल से की मीरवाइज फारूक की नजरबंदी खत्म करने की अपील

डीएन ब्यूरो

पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी खत्म करने का आग्रह किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन
पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन


श्रीनगर: पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी खत्म करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- नये खतरों के खात्मे के लिए अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करें

यह भी पढ़ें: अल्ताफ बुखारी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जेकेएसएसबी को लेकर किया ये आग्रह

श्री लोन ने बुधवार को ट्विटर पर दोनों नेताओं से आग्रह करते हुए कहा,“मीरवाइज के बारे में विचार किया जाये। वह पिछले चार साल से नजरबंद हैं और हममें से किसी ने भी उनके बारे में बात नहीं की है। मैं क्षमाप्रार्थी हूं। (वार्ता)










संबंधित समाचार