Jammu Kashmir: अल्ताफ बुखारी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जेकेएसएसबी को लेकर किया ये आग्रह

अल्ताफ बुखारी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के रहबर-ए-जंगलात, रहबर-ए-ज़ीरत और रहबर-ए-खेल पदों के लिए फिर से विज्ञापन देने के फैसले में हस्तक्षेप कर उसे वापस लेने का आग्रह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2022, 7:34 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के रहबर-ए-जंगलात, रहबर-ए-ज़ीरत और रहबर-ए-खेल पदों के लिए फिर से विज्ञापन देने के फैसले में हस्तक्षेप कर उसे वापस लेने का आग्रह किया है।

अल्ताफ  बुखारी ने रविवार को एक बयान में मनोज सिन्हा से इस मानवीय मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार एवं हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जम्मू-कश्मीर के हजारों लोगों की आजीविका से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने  मनोज  सिन्हा से आग्रह किया कि इन योजनाओं के तहत निर्धारित पदों को समाप्त करने या फिर से विज्ञापित करने के निर्णय को जनता के हित में वापस लेने की जरुरत है।

बुखारी ने मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन पदों को जेकेएसएसबी द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा या फिर से विज्ञापित किया जाएगा के निर्णय को जनहित में रद्द नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।उन्होंने कहा कि ये योजनाएं तकनीकी रूप से योग्य युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई।

यह योजना उन सरकारों द्वारा शुरू की गईं जिनमें भाजपा कभी जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सहयोगी रही।श्री बुखारी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनादेश पर काम करती हैं और जनता के प्रति जवाबदेह होती हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 22 May 2022, 7:34 PM IST

Related News

No related posts found.