Jammu Kashmir: पीडीपी चीफ महबूबा ने मीरवाइज के बारे में उपराज्यपाल के बयान पर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक के संदर्भ में किये गये दावे को झूठा करार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती


श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक के संदर्भ में किये गये दावे को झूठा करार दिया है।

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला, कहा- BJP ने कश्मीर को सियासी प्रयोगशाला बना दिया

महबूबा ने आज ट्वीट कर लिखा, अनावृत झूठ का सामना करना पड़ा। भारत सरकार हर विरोधाभासी राय के प्रति असहिष्णु है।

यह भी पढ़ें: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदली, नई चर्चाओं ने पकड़ा जोर

अगर मीरवाइज नजरबंद नहीं है तो उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों के निर्वहन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। प्रशासन को उन्हें अगले शुक्रवार को जामा मस्जिद में धार्मिक उपदेश देने की अनुमति देने पर बात करनी (वार्ता)










संबंधित समाचार