Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला, कहा- BJP ने कश्मीर को सियासी प्रयोगशाला बना दिया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर को लेकर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुफ्ती ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर को सियासत की प्रयोगशाला बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महबूबा मुफ्ती, चीफ, पीडीपी
महबूबा मुफ्ती, चीफ, पीडीपी


नई दिल्ली: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने का अधिकार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। महबूबा ने कहा की केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों से हर चीज छीनने में लगी हुई है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को सियासी प्रयोगशाला बना दिया है।  

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले उन्होंने गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और चोर दरवाजे की ओर से वोटर्स को लाने में जुट गई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को सियासी लैब बना दिया है  और यहां कुछ भी राष्ट्र के हित में नहीं बल्कि बीजेपी के हित में हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में नाजी वाली पॉलिसी लागू है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि बीजेपी 2024 के बाद संविधान को खत्म कर देगी। देश में से राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर भगवा झंडा लहरा दिया जाएगा। ये लोग मुल्क को बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं। उन्हें हिंदू राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है। 

महबूबा ने कहा कि यहां के हिंदुओं को अंदाजा नहीं है कि ये लोग कैसा बीजेपी राष्ट्र बनाएंगे। इसीलिए राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम बहुल राज्य ने भारत को चुना, वे धर्मनिरपेक्ष भारत का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन मतदान से लोगों का विश्वास उठ गया है। वे हिंदू राष्ट्र नहीं बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं।










संबंधित समाचार