देवरिया में पुलिस पर चला एसपी का हंटर, पढ़िये क्यों निलंबित हुए छह पुलिसकर्मी

देवरिया में लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे छह पुलिस कर्मियों को एसपी विक्रांत वीर ने बुधवार को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2025, 10:04 AM IST
google-preferred

देवरिया: पिछले लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे छह पुलिस कर्मियों को एसपी विक्रांत वीर ने बुधवार को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ने सीओ को विभागीय जांच सौंप दी है। एक साथ छह पुलिस कर्मियों के निलंबित होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

पुलिस लाइन में तैनात दीवान लल्लन सिंह, सुगंध चौहान, सिपाही शिवम उपाध्याय, मईल थाने में तैनात दीवान हरिशंकर यादव, महिला सिपाही प्रियंका उपाध्याय, पुलिस लाइन में तैनात फालोवर संजय दिवाकर लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे।

विभाग की तरफ से उन्हें सूचना भी दी गई, लेकिन गंभीरता से नहीं लिए। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि सभी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Published : 
  • 9 January 2025, 10:04 AM IST

Advertisement
Advertisement