Spring Fest: आईआईटी खड़गपुर ने किया स्प्रिंग फेस्ट के 62वें संस्करण का भव्य आयोजन, बिखरा हुनर का जलवा

डीएन ब्यूरो

आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन किया गया। ये उत्सव छात्रों द्वारा आयोजित कराए जाने वाले सबसे बड़े उत्सवों में से एक है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईआईटी खड़गपुर में स्प्रिंग फेस्ट 2021 का आयोजन
आईआईटी खड़गपुर में स्प्रिंग फेस्ट 2021 का आयोजन


खड़गपुरः आईआईटी खड़गपुर ने इस साल भी अपने सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव 'स्प्रिंग फेस्ट' का भव्य आयोजन किया। स्प्रिंग फेस्ट एशिया के बड़े उत्सवों में शुमार है, जिसमें देश भर से आने वाले सैकड़ों लोग और छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों के उत्साही छात्रों और प्रतिभागियों ने इस बार भी 3 दिवसीय स्प्रिंग फेस्ट में बड़े पैमाने पर शिरकत की और अपनी विलक्षणता का जलवा बिखेरा। इस बार आयोजित 3 दिवसीय उत्सव स्प्रिंग फेस्ट का 62 वां संस्करण था, जो हर बार की तरह इस बार कई लोगों के मनों पर अपनी गहरी छाप छोड़ गया।  

इस साल स्प्रिंग फेस्ट का नेशनवाइड प्रीलिम्स के प्रमुख नेशनवाइड इवेंट्स- नुक्कड़, एस एफ आइडल, शेक-अ-लेग (एकल नृत्य ), टू फॉर अ टैंगो (युगल नृत्य ), शफल (समूह नृत्य ), स्टैंड अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का आयोजन भारत के 20 प्रमुख  शहरों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई, देहरादून, चंदीगड, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, विशाखापटनम और रांची ) में किया गया। 

यह भी पढ़ें | IIT Kharagpur: छात्र के अस्वभाविक मौत की जांच को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट सख्त, आईआईटी खड़गपुर के निदेशक को कही बात

स्प्रिंग फेस्ट में 12 अलग अलग श्रेणियों में 130 से अधिक इवेंट्स शामिल थे। जिनकी कुल इनामी राशि 35 लाख रूपये थी। ये इवेंट्स प्रतिभागियों के अंदर की कला उभारने में कामयाब साबित हुए। 

स्टार नाइट्स स्प्रिंग फेस्ट के मुख्य आकर्षण बने विशाल-शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान –लॉय, प्रतीक कुहाड़, केके, रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, यूफोरिया, पेंटाग्राम, डिवाइन, रितविज, अरमान मालिक, सचिन-जिगर जैसे और कलाकार इस उत्सव की शान बढ़ा चुके हैं। स्प्रिंग फेस्ट में डेड बाई एप्रिल, टेस्सेरैक्ट जैसे अंतर्राष्ट्रीय बैंड ने दर्शकों में काफी उत्साह भरा है।

यह भी पढ़ें | इस राज्य के पुलिस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी आईआईटी खड़गपुर

इस साल, स्प्रिंग फेस्ट में अमाल मलिक, इंडियन ओशन, बेसजैकर्स, जे ट्रिक्स एक्स सबस्पेस और कई अन्य लोगों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया।










संबंधित समाचार