Jammu Kashmir: एसपीओ की राइफल से अचानक चल गयी गोली, आरपीएफ अधिकारी घायल, जानिए पूर मामला
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एक रेलवे स्टेशन पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की एके राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एक रेलवे स्टेशन पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की एके राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) सुधीर कुमार राय (48) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 10 मिनट पर बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से बाहर निकलने के लिए एक फुटओवर ब्रिज पार करते समय अधिकारी घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि जब हरभजन वहां पहले से तैनात अधिकारी से कार्यभार की जिम्मेदारी ले रहे थे, तभी राइफल से गोली चल गई। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।