Sports Update: भारतीय महिला टीम बेल्जियम से 1-2 से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी रहा और उसे अपने दूसरे मैच में बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

वेलेंसिया: भारतीय महिला हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी रहा और उसे अपने दूसरे मैच में बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। वह अपने पहले मैच में स्पेन से 2-3 से हार गई थी।

बेल्जियम की तरफ से एंब्रे बैलेन्घियेन (22वें मिनट) और लुईस वर्सावेल (37वें) ने गोल किए। शनिवार को खेले गए इस मैच में भारत की तरफ से एकमात्र गोल वैष्णवी विट्ठल फाल्के (56वें) ने किया।

मैच शुरू होते ही दोनों टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया और एक दूसरे की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाने का प्रयास किया। पहले क्वार्टर में हालांकि कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

बेल्जियम ने आखिर में एंब्रे के गोल की मदद से दूसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल की। बेल्जियम मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।

दोनों टीम ने इसके बाद भी गोल करने के लिए अच्छे प्रयास के लेकिन वह वर्सावेल थी जिन्हें गोल करने में सफलता मिली जिससे बेल्जियम 2-0 से आगे हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय टीम ने इसके बाद हमले तेज कर दिए। आखिर में वैष्णवी ने भारत की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद टीम ने बराबरी का गोल करने के लिए भी प्रयास किये लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

भारतीय टीम अपना अगला मैच 19 दिसंबर को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।