Sports: जर्मन ओपन के दूसरे राउड में पहुंचे साइना नेहवाल और लक्ष्य सेन
भारत की स्टार बेडमेंटन प्लेयर साइना नेहवाल जर्मन ओपन के दूसरे राउड में पहुंच गई है। उनके साथ भारतीय बेडमेंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन के दूसरे राउड में एंट्री मारी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली: भारत की स्टार बेडमेंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने वेस्टएनर्जी स्पोर्टहाल में चल रहे जर्मन ओपन के दूसरे राउंड में एंट्री मार ली है। उनके साथ भारतीय बेडमेंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी जर्मन ओपन के दूसरे राउड में पहुंच गए है।
कोर्ट वन पर खेलते हुए साइना नेहवाल ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 21-15, 17-21, 21-14 से हराया। वहीं शटलर लक्ष्य सेन भी थाईलैंड की कांटाफोन वांगचारोएन के खिलाफ जीत के बाद दूसरे राउंड में पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें |
Badminton Asia Championship: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में बजा साइना नेहवाल की जीत का डंका, लक्ष्य को मिली हार
कोर्ट 3 पर 36 मिनट तक चले मैच में शटलर लक्ष्य ने वांगचारोएन से सीधे गेम में 21-6, 22-20 के साथ बेहतर प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
इसके पहले ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेमों में 21-8, 21-7 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था। वहीं कोर्ट 2 पर 48 मिनट तक चले मैच में श्रीकांत ने लेवरडेज़ से 21-10, 13-21, 21-7 से बेहतर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
Canada Open Badminton: कनाडा ओपन में भारत का जलवा, दूसरे दौर में पहुंचे पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन