खेल मंत्रालय ने विनेश फोगाट को बुल्गारिया में अभ्यास की मंजूरी दी
खेल मंत्रालय ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बुल्गारिया के बेलमेकेन में पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता सेराफिम बरजाकोव की देखरेख में ऊंचाई वाले स्थल पर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: खेल मंत्रालय ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बुल्गारिया के बेलमेकेन में पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता सेराफिम बरजाकोव की देखरेख में ऊंचाई वाले स्थल पर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें |
WFI vs Wrestler Dispute: सिर्फ इस्तीफा नहीं कार्रवाई चाहिये
राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता फोगाट के साथ उसके फिजियो अश्विनी पाटिल भी बेलमेकेन जाएंगे। बेलमेकेन समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Defense Deals: रक्षा खरीद परिषद ने 76 हजार करोड़ रूपये वाले रक्षा सौदा का दी मंजूरी