

राजस्थान के जयपुर इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF के जवान को स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला स्टाफ ने थप्पड़ मार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का गुरुवार को एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक CISF जवान को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला कर्मचारी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाने में क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीआईएसएफ के जवान ने बताया कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई। इसके बाद उसने तेजी में आकर सीआई गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया।
पीड़ित जवान ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी। फिर पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया।
सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था। तभी गुरुवार तड़के 4.40 बजे एक कार में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा रानी पहुंची।
गिरिराज ने बताया कि अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से जाना चाहती थी। लेकिन व्हीकल गेट पर CISF की महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने अनुराधा रानी को रुकने के लिए बोला। फिर अनुराधा रानी एयरपोर्ट के अंदर जल्द जाने की जिद करने लगी। कहासुनी होने के बाद महिला ने सीआईएसएफ के जवान पर थप्पड़ जड़ दिया।
स्पाइसजेट का आरोप है कि CISF जवान ने उनकी महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उससे मिलने के लिए कहा। स्पाइसजेट ने कहा कि वह अपनी महिला कर्मचारी के साथ खड़ी है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी।
एयरलाइंस ने स्थानीय पुलिस से भी इस मामले में शिकायत की है।