स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, जानिये ये खास बातें
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।
सिंह को रिन्यू पावर के प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा की जगह नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
स्पाइसजेट ने अपने दो पायलटों को ड्यूटी से हटाया, जानिये पूरा मामला
उद्योग मंडल ने बुधवार को बयान में कहा कि सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के संस्थापक और चेयरमैन संजय नायर एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने कहा, ‘‘मैं ऐसे समय में एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर रहा हूं जो रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है। इस समय भारत वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बीच एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में डटा है। यहां तक कि जब दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं मंदी की आशंका का सामना कर रही हैं, वहां भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।’’
यह भी पढ़ें |
नये मंत्रालय का प्रभार संभालने पर जानिये क्या बोले किरेन रीजीजू
उन्होंने कहा कि एसोचैम सरकार, केंद्र और राज्य, प्रमुख शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों के अलावा कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ उन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए जुड़ा रहेगा, जो तेजी से बदलते वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य में उभर सकते हैं।