

वर्ष 2022 के लिये ‘केंद्रीय गृह मंत्री विशेष ऑपरेशन मेडल-2022’ पाने वाले राज्यों में तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के कुल 63 पुलिस अफसर और कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें 10 आईपीएस भी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'केंद्रीय गृह मंत्री विशेष ऑपरेशन मेडल-2022' की घोषणा कर दी है। साल 2022 के लिए स्पेशल ऑपरेशन मेडल चार तरह के विशेष अभियानों के लिए 5 राज्यों में तैनात 9 आईपीएस समेत कुल 63 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उनके विशेष योगदान के लिये दिया गया है।
इस साल 'केंद्रीय गृह मंत्री विशेष ऑपरेशन मेडल-2022’ पाने वाले राज्यों में तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र शामिल हैं। सबसे ज्यादा 19 मेडल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1 आईपीएस अफसर भी शामिल हैं। दिल्ली के बाद इस सूची में पंजाब (16 पदक), तेलंगाना (13 पदक), महाराष्ट्र (11 पदक) और जम्मू कश्मीर (4 पदक) शामिल हैं।
पंजाब में तैनात 3 आईपीएस, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में तैनात 2-2 आईपीएस अफसरों और तेलंगाना में तैनात 1 आईपीएस अफसर को भी यह पदक दिया गया है।
इस मेडल को 2018 में शुरू किया गया था, जिसे पुलिस सेवा में बेहतर कार्य करने, उत्कृष्टता को बढावा देने और तनावपूर्ण स्थितियों तथा कठिन इलाकों में अच्छा काम करने वालों को दिया जाता है। यह मेडल पूरे देश में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सुरक्षा संगठनों को प्रदान किया जाता है।
No related posts found.